शैफाली वर्मा के छलके आंसू, टीम ने ऐसे संभाला

ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज बैथ मूनी और एलिसा हीली के अर्धशतक के बाद मेगन स्कॉट की अगुआई में शानदार गेंदबाजी की बदौलत रविवार (8 मार्च) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत को 85 रन से हराकर पांचवीं बार ट्रॉफी अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही। भारतीय ओपनर शैफाली वर्मा महज 2 रन बनाकर आउट हो गईं। शैफाली आउट होने के बाद काफी भावुक हो गईं और रोने लगीं। 


महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2020 टूर्नामेंट में शैफाली वर्मा का परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा। उनकी दमदार बल्लेबाजी के दम पर ही भारत ने फाइनल में पहुंचने से पहले लीग स्टेज के सारे मैच जीते थे, लेकिन फाइनल मैच में इस तरह आउट होना शैफाली बर्दाश्त नहीं कर पाईं।


आउट होने के बाद शैफाली जब डग आउट में पहुंची तो रोने लगी। हार के बाद भी शैफाली इमोशनल नजर आईं। इस दौरान भारतीय महिला टीम की दूसरी खिलाड़ी शैफाली को संभालती हुईं नजर आईं। सोशल मीडिया पर शैफाली के इमोशनल होने के वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं। शैफाली के साथ-साथ आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में रोहित शर्मा और आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2020 में यशस्वी जायसवाल की तस्वीरें भी जमकर वायरल हो रही हैं।