चीन के नागरिकों की होगी सेहत जांच, कोरोना वायरस को लेकर नेपाल सहित जिले में भी अलर्ट


चीन में फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर नेपाल सरकार ने अलर्ट जारी किया है। काठूमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इसे लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के निर्देश के बाद, संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सोमवार को संबंधित निकाय को 12 सूत्री निर्देश जारी करते हुए चीनी नागरिकों के जांच के निर्देश दिए गए हैं। इस फैसले के बाद से जिले में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। क्योंकि जिला नेपाल बॉर्डर से सटा हुआ है। नेपाल मंत्रालय के प्रवक्ता रुद्र सिंह तमांग ने बताया कि पर्यटन क्षेत्र और सार्वजनिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए एहतियात, जन जागरूकता और समन्वय होना जरूरी है। इसे लेकर त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर (हेल्थ डेस्क) स्वास्थ्य सेल को निर्देशित किया गया। निर्देश के बाद चीन के नागरिकों की जांच की जा रही है। बताया कि नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण को निर्देश दिए गए हैं कि वह विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार, नेपाल आने वाली उड़ानों पर उतरने से पहले और जहाज को लैंडिंग के दौरान स्थानांतरित होने से रोकने के लिए हेल्थ डेस्क पर यात्रियों की स्वास्थ्य जांच जरूर करें।

इसी प्रकार, हवाई अड्डे के कर्मचारियों को कार्यस्थल पर आवश्यकतानुसार मास्क, दस्ताने और अन्य स्वास्थ्य देखभाल के उपाय अपनाने के निर्देश दिए गए हैं। बताया कि काठमांडू, पोखरा, चितवन और लुम्बिनी जैसी जगहों पर, जहां चीनी पर्यटकों के मौजूद रहने की अधिक संभावना है, यह कोरोना वायरस के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसे बचाने के लिए लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। सीएमओ डॉ सीमा राय ने बताया कि अब तक एक भी रोगियों की जानकारी नहीं मिली है। इसके बाद भी महकमे को अलर्ट करते हुए बॉर्डर पर विशेष निगरानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

चीन के हजारों पर्यटक रोज आते हैं लुंबिनी
जिले के ककहरवा बॉर्डर से महज सात किलोमीटर दूर गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी है। यहां पर चीन के हजारों पर्यटक प्रतिदिन आते हैं। ऐसे में जिले में भी इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार ने भी बॉर्डर पर विशेष सतर्कता बढ़ाने के निर्देेश दिए हैं। इसके अलावा कपिलवस्तु में भी सैकड़ों की संख्या में पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है।