रसीद लेकर क्या करोगे पैसा दो और आगे बढ़ो
आरा से पटना जाना था। प्लेटफार्म पर एक ट्रेन खड़ी थी। टिकट लेने का समय नहीं मिला। रास्ते में कोई टीटीई भी नहीं आया, जो टिकट बना दे। ट्रेन से उतरते ही पटना के प्लेटफार्म पर काले कोट वालों ने धर लिया। पकड़कर वहां ले जाया गया, जहां टीटीई की भीड़ थी और कई लोग हाथ पैर-जोड़ छोड़ देने की बात कह रहे थे। बाद में …